This blog is designed to motivate people, raise community issues and help them. लोगों को उत्साहित करना, समाज की ज़रुरतों एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध
Friday, January 28, 2011
Thursday, January 20, 2011
कविता : मिट्टी
- श्रीमती लीला तिवानी (नवभारतटाइम्स)
मिट्टी किसी भी तरह सोने या चांदी से कम नहीं है,
कि मिट्टी में ही अंकुर फूट सकते हैं, सोने या चांदी में नहीं.
दीपक किसी भी तरह सूरज या चांद से कम नहीं है,
कि दीपक दिन में या रात में, अंदर या बाहर, उजाला करने में सक्षम है सूरज या चांद नहीं.
स्वास्थ्य किसी भी तरह धन-दौलत से कम नहीं है,
कि स्वस्थता ही सफलता की निर्णायक है, केवल धन-दौलत ही नहीं.
सद्गुण किसी भी तरह उच्च पद से कम नहीं है,
कि सद्गुण ही मानवता के परिचायक हैं, केवल उच्च पद ही नहीं.
संयम किसी भी तरह आनंद से कम नहीं है,
कि संयम की आंतरिक मस्ती की लहरें ही सदैव, आनंद के परचम को फहराती है.
कोई शिक्षाप्रद रचना किसी महानतम कृति से कम नहीं हैं,
कि शिक्षाप्रद रचना ही समाज का मार्गदर्शन कर उसे आगे बढ़ाती है.
एक सच्चा मानव किसी देवता से कम नहीं है,
कि मानव की सच्ची मानवता देवताओं के देवत्व से कम नहीं है....
कि मिट्टी में ही अंकुर फूट सकते हैं, सोने या चांदी में नहीं.
दीपक किसी भी तरह सूरज या चांद से कम नहीं है,
कि दीपक दिन में या रात में, अंदर या बाहर, उजाला करने में सक्षम है सूरज या चांद नहीं.
स्वास्थ्य किसी भी तरह धन-दौलत से कम नहीं है,
कि स्वस्थता ही सफलता की निर्णायक है, केवल धन-दौलत ही नहीं.
सद्गुण किसी भी तरह उच्च पद से कम नहीं है,
कि सद्गुण ही मानवता के परिचायक हैं, केवल उच्च पद ही नहीं.
संयम किसी भी तरह आनंद से कम नहीं है,
कि संयम की आंतरिक मस्ती की लहरें ही सदैव, आनंद के परचम को फहराती है.
कोई शिक्षाप्रद रचना किसी महानतम कृति से कम नहीं हैं,
कि शिक्षाप्रद रचना ही समाज का मार्गदर्शन कर उसे आगे बढ़ाती है.
एक सच्चा मानव किसी देवता से कम नहीं है,
कि मानव की सच्ची मानवता देवताओं के देवत्व से कम नहीं है....
Wednesday, January 12, 2011
स्वामी विवेकानंद
विवेकानंद का आह्वान, भारत के नाम
भारत के कल्याण में मेरा कल्याण है
ऐ भारत ! क्या दूसरों की ही हाँ में हाँ मिला कर, दूसरों की ही नकल कर,परमुखापेक्षी होकर इस दासों की सी दुर्बलता, इस घृणित जघन्य निष्ठुरता से ही तुम बड़े-बड़े अधिकार प्राप्त करोगे? क्या इसी लज्जास्पद कापुरुषता से तुम वीरभोग्या स्वाधीनता प्राप्त करोगे?
ऐ भारत ! तुम मत भूलना कि तुम्हारे उपास्थ सर्वत्यागी उमानाथ शंकर हैं, मत भूलना कि तुम्हारा विवाह, धन और तुम्हारी स्त्रियों का आदर्श सीता,सावित्री,दमयन्ती है। मत भूलना कि तुम्हारा जीवन इन्द्रिय सुख के लिए, अपने व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं है।
मत भूलना कि तुम जन्म से ही माता के लिए बलिदान स्वरूप रखे गए हो, मत भूलना की तुम्हारा समाज उस विराट महामाया की छाया मात्र है, तुम मत भूलना कि नीच,अज्ञानी,दरिद्र,मेहतर तुम्हारा रक्त और तुम्हारे भाई हैं। ऐ वीर, साहस का साथ लो ! गर्व से बोलो कि मैं भारतवासी हूँ और प्रत्येक भारतवासी , मेरा भाई है। बोलो कि अज्ञानी भारतवासी, दरिद्र भारतवासी, ब्राह्मण भारतवासी, चांडाल भारतवासी,सब मेरे भाई हैं।
तुम भी कटिमात्र वस्त्रावृत्त होकर गर्व से पुकार कर कहो कि भारतवासी मेरा भाई है, भारतवासी मेरे प्राण हैं, भारत के देव-देवियाँ मेरे ईश्वर हैं। भारत का समाज मेरी शिशुसज्जा,मेरे यौवन का उपवन और मेरे वृद्धावस्था की वाराणसी है।
भाई, बोलो कि भारत की मिट्टी मेरा स्वर्ग है, भारत के कल्याण में मेरा कल्याण है, और दिन-रात कहते रहो कि हे गौरीनाथ,हे जगदम्बे, मुझे मनुष्यत्व दो ! माँ मेरी दुर्बलता और कापुरुषता दूर कर दो, मुझे मनुष्य बनाओ!
भारत के कल्याण में मेरा कल्याण है
ऐ भारत ! क्या दूसरों की ही हाँ में हाँ मिला कर, दूसरों की ही नकल कर,परमुखापेक्षी होकर इस दासों की सी दुर्बलता, इस घृणित जघन्य निष्ठुरता से ही तुम बड़े-बड़े अधिकार प्राप्त करोगे? क्या इसी लज्जास्पद कापुरुषता से तुम वीरभोग्या स्वाधीनता प्राप्त करोगे?
ऐ भारत ! तुम मत भूलना कि तुम्हारे उपास्थ सर्वत्यागी उमानाथ शंकर हैं, मत भूलना कि तुम्हारा विवाह, धन और तुम्हारी स्त्रियों का आदर्श सीता,सावित्री,दमयन्ती है। मत भूलना कि तुम्हारा जीवन इन्द्रिय सुख के लिए, अपने व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं है।
मत भूलना कि तुम जन्म से ही माता के लिए बलिदान स्वरूप रखे गए हो, मत भूलना की तुम्हारा समाज उस विराट महामाया की छाया मात्र है, तुम मत भूलना कि नीच,अज्ञानी,दरिद्र,मेहतर तुम्हारा रक्त और तुम्हारे भाई हैं। ऐ वीर, साहस का साथ लो ! गर्व से बोलो कि मैं भारतवासी हूँ और प्रत्येक भारतवासी , मेरा भाई है। बोलो कि अज्ञानी भारतवासी, दरिद्र भारतवासी, ब्राह्मण भारतवासी, चांडाल भारतवासी,सब मेरे भाई हैं।
तुम भी कटिमात्र वस्त्रावृत्त होकर गर्व से पुकार कर कहो कि भारतवासी मेरा भाई है, भारतवासी मेरे प्राण हैं, भारत के देव-देवियाँ मेरे ईश्वर हैं। भारत का समाज मेरी शिशुसज्जा,मेरे यौवन का उपवन और मेरे वृद्धावस्था की वाराणसी है।
भाई, बोलो कि भारत की मिट्टी मेरा स्वर्ग है, भारत के कल्याण में मेरा कल्याण है, और दिन-रात कहते रहो कि हे गौरीनाथ,हे जगदम्बे, मुझे मनुष्यत्व दो ! माँ मेरी दुर्बलता और कापुरुषता दूर कर दो, मुझे मनुष्य बनाओ!
Subscribe to:
Posts (Atom)