हेअर ऑइल
पत्नीः यह लीजिए हेअर ऑइल। इससे बाल मज़बूत होते हैं और झड़ते नहीं।
पतिः लेकिन मेरे बाल तो कभी नहीं झड़ते।
पत्नीः यह आपके लिए नहीं आपकी सेक्रिटरी के लिए है।
पहला पहला किस
लड़की बॉयफ्रेंड के साथ अपने ड्रॉइंग रूम में बैठी थी। घर में कोई नहीं था। शाम का वक्त था। रोमैंटिक म्यूज़िक बज रहा था। लड़का धीरे से आगे बढ़ा और लड़की को बाहों में भरकर किस कर लिया।
लड़की ने कुछ कहने के लिए बड़ी अदा से मुंह खोला ही था कि पिंजरे में बैठा तोता बोल पड़ा - सुनो डार्लिन्ग , तुम पहले आदमी हो जिसने मुझे किस किया है।
कुत्ता क्यों चाहिए
पतिः मुझे समझ में नहीं आता कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो।
पत्नीः ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद आगे-पीछे घूमने वाला कोई तो हो।
टॉफी खाओ चुप हो जाओ
एक गाड़ी चलाने वाले ने स्कूल जाते बच्चे के ऊपर कीचड़ फेंक दिया। बच्चा ज़ोर - ज़ोर से रोने लगा। ड्राइवर ने बाहर निकलकर अपनी जेब से एक चॉकलेट निकाला और बोला - बेटे यह ले लो और चुप हो जाओ। इतना कह कर वह चला गया। बच्चा चुप हो गया और उस आदमी की गाड़ी के पास गया। उसने एक पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ डाला।
ड्राइवर गुस्से में चिल्लाने लगा तो बच्चे ने अपने जेब से एक चॉकलेट निकालकर उसके हाथ पर रखी और बोला - यह ले लो और चुप हो जाओ।
8 comments:
हा हा..मजेदार!!!
वाह, वाह, सारे मजेदार हैँ!
ha ha bahut hi mazedar rahe jokes
विवेक गुप्ता जी
नमस्कार
इंसान जब तनाव महसूस कर रहा हो औए
कोई उसे हँसा दे तो उसे ऐसा लगता है जैसे किसी
ने उसे तरोताजा होने की दवाई दे दी हो
.शायद आपके चुटकुले यही काम कर रहे हैं आपका
विजय तिवरी 'किसलय '
जबलपुर,
इधर अपने नए-ताजे बने ब्लॉग पर एक अनजाना नाम देखा आज. सोचा देखे कौन हैं. आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा. खासी जानकारी बिखरी पड़ी हैं यहाँ पर. अच्छा लिखते हैं. चुटकुले मजेदार हैं.
behad rochak majedaar chutakule. badhai gupata ji.
jokes padne or sunne se insan ki umar badti hai
jokes padne or sunne se insan ki umar badti hai
Post a Comment