सर्दियों में ताजे और लाल चुकंदर देखकर मन ललचा ही जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ सब्जी ही नहीं बल्कि कई बीमारियों की दवा भी है।
* रोजाना चुकंदर खाने या उसका रस पीने से खून की कमी दूर होती है।
* यह मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखता है और शक्ति देता है।
* जोड़ो के दर्द में इसका रस फायदेमंद होता है।
* चुकंदर खाने से सर्दी-खांसी व फेंफड़ों की बीमारी नहीं होती।
* पाइल्स जैसी लाइलाज बीमारी को भी इससे काफी हद तक ठीक किया जा सकता था।
* इसके पत्ते मेंहदी के साथ पीसकर सिर में लगाने से बालों का झड़ना कम किया जा सकता है।
6 comments:
बहुत लाभ की बातें बतायी आपने।
बढ़िया जानकारी दी है आपने
लगता है आपकी यह सलाह मेरी पत्नी को मालुम है। रोज सलाद में पर्याप्त चुकन्दर मिल रहा है।
इस सुंदर जानकारी के लिये ...
धन्यवाद
सादर ब्लॉगस्ते,
आपका यह संदेश अच्छा लगा। क्या आप भी मानते हैं कि पप्पू वास्तव में पास हो जगाया है। 'सुमित के तडके (गद्य)' पर पधारें और 'एक पत्र पप्पू के नाम' को पढ़कर अपने विचार प्रकट करें।
बढ़िया जानकारी देने के लिये आप बधाई स्वीकारें
Post a Comment