प्रस्तुति - संदीप फरीदाबाद
तीन शराबी एक शराबखाने में बैठे पी रहे थे। उनमें से 2 इस बात पर शेखियां बघार रहे थे कि कौन अपनी बीबी पर कितना रौब जमाता है।
तीसरा चुपचाप बैठा उनकी बातें सुन रहा था।
कुछ देर बाद उन दोनों ने तीसरे से पूछा : यार , तू भी तो कुछ बता ? कहीं तू अपनी बीबी से डरता तो नहीं ?
तीसरे आदमी ने कहा : अरे , कैसी बात करते हो ? मेरा अपनी बीबी पर पूरा कंट्रोल है। अभी कल ही की तो बात है , मेरी बीबी मेरे सामने घुटनों के बल चल कर आई .... ।
उन दोनों की की आंखे फैल गईं : वाह क्या बात है !
ये हुई न मर्दों वाली बात ! फिर क्या हुआ ?
तीसरा आदमी : फिर वह मुझसे बोली , अब बिस्तर के नीचे से बाहर निकलो और मर्द की तरह मुझसे लड़ो।
2 comments:
अरे वाह, यह हुयी ना बात, ्मजा आ गया.
और वह निकल आया क्या?!
Post a Comment