Thursday, December 11, 2008

१०% प्रतिशत

आप सोच रहे होगें कि ये १०% क्या है ? नया साल फिर हमारा स्वागत करने के लिए आ रहा है और कई लोग नए साल में कुछ पुरानी आदतों को छोड़ने की कसम खाने को तैयार बैठे हैं । ये पोस्ट उन सभी भाई बहिनों के लिए है । मेरा मानना है कि कोई भी आदत आप एक झटके में समाप्त नहीं कर सकतें हैं । इसलिए मैं सोचता हूँ कि १०% फार्मूला ज्यादा काम देगा । लेकिन लोग अपनी सामर्थ्य के हिसाब से इस प्रतिशत को कम ज्यादा कर सकतें हैं । आइये जाने कि ये १०% फार्मूला कैसे काम करेगा ।
मानिये आप हरियाली ज़्यादा चाहिते हैं तो आप अगिले साल में १०% पेड़ पौधे ज़्यादा लगायें । आप सिगरेट पीते हैं और छोड़ना चाहिते हैं तो आप अगिले साल में १०% कम पिए । आप नकारात्मक सोचतें हैं और आप सकारात्मकता की ओर बड़ना चाहिते हैं तो आप अगिले साल में १०% अधिक सकारात्मक सोचिये और करिए । आप हिन्दी को बढावा देना चाहिते हैं तो आप अगिले साल में १०% अधिक हिन्दी को बढावा देने वाला काम कीजिये ।
वैसे तो १०% काफी कम है लेकिन अगर १०% फार्मूला कई लोग आजमायें तो यह काफी क्रांति ला सकता है । लोग समय - समय इस फार्मूले के प्रतिशत कम ज्यादा कर सकतें हैं ।

4 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

सही है - इन्क्रीमेण्टल चेंज ही काम का है। कण्टीन्यूटि इन चेंज।

Udan Tashtari said...

बिल्कुल सही-कुछ न से कुछ सही-शुरुवात तो हो.

संगीता पुरी said...

बिल्‍कुल सही कहा है आपने। दस प्रतिशत परिवर्तन से ही क्रांति आ सकती है।

राज भाटिय़ा said...

बिलकुल सही कहा, कही से तो शुरु आत हो...
धन्यवाद