चुटकला
संता सड़क पर जा रहा था कि तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई।
रुमाल से सिर साफ करते हुए संता बोला - भगवान का लाख लाख शुक्र है कि उसने गाय भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया।
अमेरिका की ठण्ड
आजकल अमेरिका के उत्तर पश्चिम में -३३ फारेनहाईट (-३६ सेल्सियस) तापमान चल रहा है । चित्र में माता जी अपने बालक को स्कूल छोड़ने जा रही हैं ।
8 comments:
इस चुटकुले और अमेरिका की ठंड में कोई समानता है क्या ?
:) मैंने दोनों एक ही पोस्ट में लिखे हैं | यही एक समानता है |
इतनी ठण्ड में स्कूल की छुट्टी नहीं हो जाती?!
यहां तो 36 डिग्री सेल्सियस में पसीने छूट जाते हैं।
आप का चुटकला तो भाई बहुत अच्छा लगा, संता जी ने सही सोचा,
@ ग्याण जी -३६c हो ओर इतनी बर्फ़ पडी हो तो सर्दी भी नही लगती, क्योकि बच्चे इस बर्फ़ मे इतना खेलते है कि बच्चे क्या हम सब के पसीने छुट जाते है, बस हवा ना चले.
धन्यवाद
नहीं, ज्ञानी जी कोई छुट्टी नहीं होती है | यह सब यहाँ सामान्य है |
काश, ज्ञान जी, छुट्टी दे देते तो २-३ महिने तो घर में रह जाते वहाँ. :)
चुटकुला अच्छा लगा।
Post a Comment