Friday, January 16, 2009

चुटकला और अमेरिका की ठण्ड

















चुटकला

संता सड़क पर जा रहा था कि तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई।
रुमाल से सिर साफ करते हुए संता बोला - भगवान का लाख लाख शुक्र है कि उसने गाय भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया।

अमेरिका की ठण्ड

आजकल अमेरिका के उत्तर पश्चिम में -३३ फारेनहाईट (-३६ सेल्सियस) तापमान चल रहा है । चित्र में माता जी अपने बालक को स्कूल छोड़ने जा रही हैं ।

8 comments:

संगीता पुरी said...

इस चुटकुले और अमेरिका की ठंड में कोई समानता है क्‍या ?

Vivek Gupta said...

:) मैंने दोनों एक ही पोस्ट में लिखे हैं | यही एक समानता है |

Gyan Dutt Pandey said...

इतनी ठण्ड में स्कूल की छुट्टी नहीं हो जाती?!

विष्णु बैरागी said...

यहां तो 36 डिग्री सेल्सियस में पसीने छूट जाते हैं।

राज भाटिय़ा said...

आप का चुटकला तो भाई बहुत अच्छा लगा, संता जी ने सही सोचा,
@ ग्याण जी -३६c हो ओर इतनी बर्फ़ पडी हो तो सर्दी भी नही लगती, क्योकि बच्चे इस बर्फ़ मे इतना खेलते है कि बच्चे क्या हम सब के पसीने छुट जाते है, बस हवा ना चले.
धन्यवाद

Vivek Gupta said...

नहीं, ज्ञानी जी कोई छुट्टी नहीं होती है | यह सब यहाँ सामान्य है |

Udan Tashtari said...

काश, ज्ञान जी, छुट्टी दे देते तो २-३ महिने तो घर में रह जाते वहाँ. :)

pritima vats said...

चुटकुला अच्छा लगा।