Friday, September 12, 2008

ऑनलाइन अरबपतियों में तीन भारतीय

इंटरनेट के ज़रिए अपना कारोबार कर दुनिया में नाम और धन कमाने वाले अरबपतियों में भारतीय भी किसी से पीछे नहीं है.
चर्चित अमरीकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने ऐसे 34 लोगों की सूची जारी की है जिन्होंने इंटरनेट क्रांति के बाद कारोबार का एक नया इतिहास रचा है.
वेब अरबपतियों के नाम से जारी इस सूची में तीन भारतीय कारोबारी भी शुमार हैं.
फ़ोर्ब्स के मुताबिक़ 'इंडियाबुल्स' नामक कंपनी के समीर गहलौत की कुल संपत्ति 1.2 अरब डॉलर है. समीर फोर्ब्स की इस सूची में शामिल हैं.
वर्ष 1999 में अपने कॉलेज के दिनों के दो साथियों के साथ ऑनलाइन 'दलाल कंपनी' शुरू किया था. वे इस कंपनी के प्रमुख हैं.
कंपनी
अब समीर की कंपनी ने अपना विस्तार करते हुए रियल इस्टेट के क्षेत्र में भी क़दम बढ़ाया है.
नौकरी के लिए चर्चित वेब साइट 'नौकरी डॉट कॉम' के मालिक कवितर्क राम श्रीराम भी भारत में जन्मे ऐसे कारोबारी है जिनका नाम फ़ोर्ब्स की इस सूची में है.
शर्मा की कुल संपत्ति 1.8 अरब डॉलर है. ऑन लाइन पर जुआ के कारोबार में लगे अनुराग दीक्षित की कंपनी 'पार्टी गैम्बलिंग' को भी फ़ोर्ब्स ने अरबपतियों में शामिल किया है.
फ़ोर्ब्स इन 34 कारोबारियों की कुल संपत्ति को 109.7 अरब डॉलर आँकता है.
इस सूची में गूगल कंपनी के संस्थापक सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज भी शामिल हैं जो इस सूची में 18.7 अरब डॉलर और 18.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले और दूसरे नंबर पर विराजमान हैं
ऑन लाइन ख़रीद फ़रोख़्त, नीलामी के लिए प्रसिद्ध साइट 'ईबे' की सीइओ मेग व्हीटमैन एकमात्र महिला हैं जो इस सूची में शामिल हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है.

No comments: