* वर्तमान समय में पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी प्राणियों में हाथी के मस्तिष्क का आकार सबसे बड़ा और याद्दाश्त जबर्दस्त होती है। इसका मस्तिष्क मनुष्य की तुलना में चार गुना बड़ा होता है।
* दुनिया में दो किस्म के हाथी पाए जाते हैं: एशियाई और अफ्रीकी। टोक्यो में हुए एक प्रयोग में पाया गया है कि एशियाई हाथी गणित की सरल समस्याएं हल कर सकते हैं।
* हाथी की सूंड़ में 40,000 से अधिक मांसपेशियां होती हैं। हाथी अपनी सूंड़ के निचले सिरे की सहायता से एक छोटा सिक्का भी उठा सकता है।
* हाथी के नवजात शिशु को सूंड़ का उपयोग करना नहीं आता है। इसकी सहायता से पानी पीना सीखने में उन्हे कई महीने लग जाते है, तब तक यह सीधे मुंह को पानी में डुबो कर प्यास बुझाता है। * हाथी की खुराक भी इसकी तरह भारी-भरकम होती है। यह शुद्ध शाकाहारी स्तनधारी एक दिन में 100-125 किलोग्राम तक पत्तियां खा सकते हैं। तभी तो कहा जाता है, 'हाथी खरीदना आसान है, लेकिन पालना मुश्किल!'
No comments:
Post a Comment