This blog is designed to motivate people, raise community issues and help them. लोगों को उत्साहित करना, समाज की ज़रुरतों एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध
Saturday, September 6, 2008
भूखी जनता नेताओं से मारपीट पर उतरी
मधुरेश, सहरसा: बाढ़ की मार से त्रस्त और भूखी जनता अब नेताओं के साथ मारपीट पर उतर आई है। लेकिन नेताओं की अदा नहीं बदली है। वे जनता का कल्याण करने पर आमादा हैं। नेताओं के प्रति जो गुस्सा है, दो राय नहीं कि किसी दिन कोई बड़ी घटना हो जाएगी। बाढ़ की मार झेल रही जनता के निशाने पर जनप्रतिनिधि हैं। नरपतगंज के विधायक जनार्दन यादव की जबरदस्त पिटाई हुई। डर से अधिकांश जनप्रतिनिधि भागे फिर रहे हैं। एक मायने में जनता का गुस्सा स्वाभाविक भी है। सांसद सुखदेव पासवान का घर नरपतगंज क्षेत्र में है। उनके गांव के बांध को आम लोगों ने मिलकर बचाया। बेशक लोगों को इससे अपना फायदा भी था। बांध उनको भी सुरक्षित रखता। मगर इस विकट कार्य में सांसद या उनके आगे-पीछे घूमने वालों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सिंघेश्वर के विधायक रामेश्वर यादव के साथ भी मारपीट हुई है, लेकिन नेताओं की टोली चेत नहीं रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भूखे लोगों का गुस्सा स्वाभाविक है।
Post a Comment